SAURABH CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA FROM DEHRADUN
एलआरपी के दौरान पूर्वी लद्दाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में बलिदान देने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया।
काबिना मंत्री, पुलिस व आइटीबीपी के अधिकारियों के अलावा श्रद्धाजंलि देने व अंतिम दर्शन को हजारों क्षेत्रवासी उमड़े। नौ जवानों ने असिस्टेंट कमांडेंट को सलामी दी। प्रेमनगर श्मशान घाट में चार साल के पुत्र तुलिक ने पिता को मुखाग्नि दी।
36 वर्षीय टीकम सिंह नेगी 2011 में आइटीबीपी में भर्ती हुए। दो अप्रैल को लांग रेंज पेट्रोल (एलआरपी) के दौरान पूर्वी लद्दाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में बर्फीली तेज हवाओं के कारण चट्टान से गिरकर टीकम सिंह नेगी ने बलिदान दिया था।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वीर असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी के बलिदान पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शोक व्यक्त किया। दु:ख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी है। कहा कि सरकार बलिदानी के परिवार के साथ है और सरकार की ओर से बलिदानी के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
मंगलवार को अपराह्न चार बजे बलिदानी का पार्थिव शरीर राजावाला पौड़वाला पहुंचा। बलिदानी को श्रद्धांजलि देने व स्वजनों का ढांढस बंधाने को कई काबिना मंत्री, विधायक, आइटीबीपी, पुलिस के अधिकारी और क्षेत्रवासी पहुंचे। बलिदानी की अंतिम यात्रा में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा, एडिशनल डीजी एमएस रावत, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी अशोक कुमार नेगी, डीआईजी मनु महाराज, डीआईजी आरके वर्मा, डीआईजी मांदिर इक्का, कमांडेंट पीयूष पुष्कर, कमांडेंट अमित भटनागर, डिप्टी कमांडेंट विपिन मिश्रा, सुखदेव सिंह फर्सवाण, यशपाल नेगी, प्रवीण पंवार, संग्राम सिंह पुंडीर, एसएसपी दून दलीप सिंह कुंवर, डीआईजी करन सिंह नगनियाल, एडीएम रामशरण शर्मा, एसडीएम विनोद कुमार, तहसीलदार चमन सिंह, थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह आदि मौजूद रहे।