भोजपुरी हीरोइन आकांक्षा दुबे आत्महत्या कर दुनिया से जुदा हो चुकी. ये एक्ट्रेसेस, पर्दे पर दिखीं खुश, असल जिंदगी में झेला दर्द

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पिछले दिनों सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सुमेन्द्र रेसीडेंसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस मूलरूप से विंध्याचल की रहने वाली थी। एक्ट्रेस की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।

भदोही जिले की रहने वाली थी एक्ट्रेस

आकांक्षा दुबे मूलरूप से पर्सिपुर, थाना-चोरी, जिला- भदोही की रहने वाली थी। वर्तमान में बसई, पालघर, नालासोपारा ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) में रहती थी। वह लायक फिल्म की शूटिंग के लिए बुद्धा सिटी कालोनी स्थित सुमेन्द्रा होटल के रूम नंबर 205 में 23 मार्च को भोर में 3.15 पहुंची थी। इनके साथ मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा, हेयर ड्रेशर रेखा मौर्या व ब्वाय संजय यादव थे।

पुलिस आकांक्षा के परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कमरा अंदर से बंद था। लेकिन शव दुपट्टे के सहारे बेड पर बैठे अवस्था में मिली है। यह जांच का विषय है। पुलिस को आशंका है कि जन्मदिन पार्टी में ऐसा जरूर कुछ हुआ कि जिसने उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस के लिए यह जानना जरूरी है कि जन्मदिन पार्टी में कौन-कौन लोग थे और उनसे आकांक्षा के कैसे सम्बंध थे।

भारतीय सिनेमा में जहां एक ओर सेलिब्रिटी अपने करियर की शुरुआत से लेकर उम्र के आखिरी पढ़ाव तक राज करते हैं. वहीं दूसरी ओर तमाम ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री में आते हैं और कुछ वक्त बाद ही या तो किसी वजह से अपना रास्ता बदल देते हैं या फिर अपने आप को खत्म कर लेते हैं. ऐसे सितारों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन फिलहाल हम भोजपुरी के इन सेलेब्स की बात कर रहे हैं जिन्होंने खुदकुशी कर मौत को गले लगाया है. जी हां, आकांक्षा दुबे पहली भोजपुरी हीरोइन नहीं जिन्होंने सुसाइड कर खुद की जिंदगी को खत्म किया है. उनसे पहले भी मशहर अभिनेत्रियां अपने आप को खत्न कर चुकी हैं और यहां हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

इलाहाबाद की रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने भी आत्महत्या कर अपनी जान जोखिम में डाली. उन्होंने मुंबई के अंधेरी स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. अंजलि का शव पंखे से लटका पाया गया था. अंजलि ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दिवानगी हद से’, ‘केहू त दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’ आदि में किरदार निभाया था. उनकी मौत से भोजपुरी के कलाकारों में शौक की लहर दौड़  गई.

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रूबी सिंह ने मुंबई से सटे गोरेगांव इलाके के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. उन्होंने इंडस्ट्री की 30 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया था और उनकी मौत की वजह प्यार में कुर्बानी बताई गई थी. अभिनेत्री रूबी सिंह उनके ही फ्लैट के पंखे से लटी हुई मिली थी और तब पुलिस ने आशंका व्यक्त की थी कि एक्ट्रेस ने प्रेम प्रसंग या फिर धोखाधड़ी का शिकार होने की वजह से खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया होगा.

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की मौत साल 2020 में हुई थी और उनके निधन ने सभी को हैरान कर दिया था. उनकी मौत आज भी लोगों के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है. अपने चाहने वालों के लिए वो एक अनसुलझी पहेली छोड़ गई हैं. लेकिन, वो सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और किसी धोखे का जिक्र भी किया था. स्टारडम हर किसी को रास नहीं आता है. कैमरे पर दिखने वाला चेहरा आप हंसते-मुस्कुराते जरूर देखते हैं. लेकिन उसके पीछे के चेहरे और आंसू को कोई नहीं देखता है. एक्टर्स अपने अंदर ना जाने कितनी बातें छुपाकर कैमरे पर रोमांस करते हैं और सभी को एंटरटेन करते हैं. ऐसी ही लाइफ भोजपुरी की दिवंगत एक्ट्रेस अनुपमा की रही है.

अनुपमा पाठक ने अपने किराए के घर में फांसी लगा थी. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. इस सुसाइड नोट के बाद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गई थी. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि अनुपमा की मौत की वजह वो स्कूटी थी या फि कुछ और.

25 मार्च 2023 को भोजपुरी सिनेमा की उभरती स्टार आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. उनकी मौत को अभिनेत्री के परिजन और फैंस साजिश करार दे रहे हैं. मामले की जांच चल रही है और समर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. आकांक्षा की मां ने समर सिंह और संजय सिंह पर उनकी बेटी को मारने के आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री समर सिंह के साथ 3 साल से काम कर रही थीं और दोनों के बीच अफेयर भी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *