उत्तराखंड में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने (शुक्रवार) को दून में बादल छाने व गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई थी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

प्रदेशभर में बृहस्पतिवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हो गई। आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश और सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास कराया। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यहां तेज हवा के कारण कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी गुल रही। सुबह से शाम तक दून और मसूरी में तेज धूप खिली रही। लेकिन रात करीब नौ बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

दून और मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक आज (शुक्रवार) भी मौसम का मिजाज बदले रहने के साथ ही दून में बादल छाने और गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना है। दून में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. नैनीताल. टिहरी. पौड़ी. अल्मोड़ा तथा उधमसिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के सभी जनपदों में हल्की वर्षा होने की संभावना है

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) भी जारी की है।

कहां कैसा है मौमस
-लोहाघाट में बारिश
-पिथौरागढ़ में सुबह से बारिश।
-किच्छा में बारिश
-बागेश्वर में सुबह से बारिश
-पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में देररात से बारिश का सिलसिला जारी
-विकासनगर में बारिश
-टिहरी में देर रात से बारिश जारी

देहरादून में देर रात से बारिश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *