VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करवा रहा है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 2 लाख 42 हजार 955 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें हाईस्कूल के 1,29,785 और इंटरमीडिएट के 1,13,170 छात्र हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे बहुत जल्द घोषित करने वाला है.
पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं नतीजे
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट जून के पहले जारी होगा. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1 लाख से अधिक लाख छात्र शामिल हुए थे. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट 10 जून को जारी होगा. हालांकि उत्तराखंड बोर्ड ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है. कुछ वेबसाइट्स तो यह भी दावा कर रही हैं कि इसी मई महीने के अंत तक रिजल्ट जारी हो जाएगा.