Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
लखनऊ महानगर पुलिस ने दरोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर पास होने वाले 26 और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेज जांच के लिए आए हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक महानगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, मुजफ्फरनगर निवासी हर्ष बालियान, शिवम बालियान, बिहार पटना निवासी रंजन कुमार, भोजपुर के अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी के उत्तम कुमार, फिरोजाबाद के अमरनाथ सिंह व राजपाल सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रयागराज के अरविंद कुमार, मुरादाबाद के अरविंद, उन्नाव के सौरभ कुमार, राजस्थान के विश्वेंद्र सिंह और अलीगढ़ निवासी शिवम कुमार शामिल हैं। इसके साथ ही बागपत निवासी पूजा, निकिता और बागपत दोघट निवासी कुमारी पूजा को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार देर शाम को हाथरस निवासी कुमारी पूजा, बृजेश कुमार, हापुड़ के अनुज कुमार, मुजफ्फनगर के कुलदीप, हरियाणा रोहतक के रविंद्र, बिहार पटना के गौतम कुमार, सहारनपुर के गोपाल कुमार, प्रयागराज के अंशुमान सिंह, मुजफ्फरनगर के कौशर और हरियाणा सोनीपत के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।