Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्पा सेंटर की आढ़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं अलग-अलग राज्यों की हैं। वहीं गिरफ्तार तीनों युवक हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं। सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट की टीम ने शनिवार की रात करीब आठ बजे कमलुवागांजा क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर की आढ़ में चल रहे सेक्स रैकेट की शिकायतें पिछले काफी समय से पुलिस को मिल रही थी। शनिवार को जब पुलिस टीम ने स्पा सेंटर की निगरानी शुरू की तो देर शाम छापा मारा। इस दौरान पंश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुरुग्राम की रहने वाली तीन महिलाओं के साथ-साथ स्पा सेंटर संचालक कैलाश भंडारी, ग्राहक उमेश जोशी और उमेश आर्या को गिरफ्तार किया। सीओ ट्रैफिक ने बताया कि तीनों महिलाएं तलाकशुदा और विधवा हैं।
इनमें से एक महिला ने एक सप्ताह पहले ही हल्द्वानी में आने की बात कही है। वहीं जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में महिलाओं को दस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलने की बात सामने आई है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट की बात भी सामने आई है।
वहीं एएचटीयू प्रभारी ने बताया कि कई दिनों से उनकी टीम इस स्पा सेंटरों की निगरानी कर रही है। छापामारी के दौरान करीब छह हजार रुपये और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
वहीं, इससे पहले 14 मई को काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीयू) और पुलिस ने छापा मारकर एक होटल से सात युवक और आठ युवतियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई महिलाओं में तीन शादीशुदा और दो किशोरी भी शामिल थीं। देह व्यापार में होटल संचालक और उसकी पत्नी के शामिल होने की भी बात सामने आई है।
शनिवार शाम सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंती आर्य की अगुवाई में ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर और कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने ग्राम सरवरखेड़ा स्थित पैराडाइज होटल में छापा मारा। टीम ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली। वहां सात युवक और आठ महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए।
इनमें से कई के पास पहचान पत्र नहीं था। होटल के रिकॉर्ड में भी उनकी एंट्री नहीं की गई थी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। पड़ताल में पुलिस को पता लगा कि होटल संचालक वेदप्रकाश चौहान और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट चलाती है।
एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में कुंडा थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो किशोरियां हैं, जबकि तीन शादीशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस को होटल संचालक और उसकी पत्नी की तलाश है।