VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पंजाब में कई किसान संगठनों ने मंगलवार को अपनी तमाम मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर राज्य सरकार के विरोध में मोहाली से चंडीगढ़ की ओर मार्च किया। उनका कहना था कि राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादा किया था कि गेहूं के लिए 500 रुपए बोनस दिए जाएंगे, खुद मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताई थी, लेकिन उसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की। इससे राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार मुश्किल में घिरती दिख रही है।
मार्च कर रहे किसानों ने मांग की कि “बासमती, मूंग पर एमएसपी के लिए अधिसूचना जारी की जाए। बिजली के प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाएं।” उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे चंडीगढ़ में दिल्ली जैसा किसान आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान किसानों का पुलिस से टकराव भी हुआ।