VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से महिलाओं और लड़कियों की अस्मत लूटी जा रही है. देहरादून में भी युवती और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की अलग-अलग घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, बसंत विहार थाना पुलिस ने युवती के साथ बलात्कार कर उसकी फोटो और वीडियो बनाने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरे मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने और उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को रुड़की से दबोचा है.
शारीरिक संबंध बनाए फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूले साढ़े 3 लाख रुपए: पहले मामले के तहत बीती 4 अप्रैल को एक युवती ने बसंत विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें युवती ने आरोप लगाया कि विजय नाम का युवक पिछले 2 सालों में (जब वो नाबालिग थी) तब से लगातार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाए और फोटो भी ले लिए.
वहीं, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपए भी वसूल लिए. पीड़िता ने बदनामी के डर से ये रुपए उसे दिए, लेकिन उसके बाद भी युवक नहीं माना. फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की. जिससे तंग आकर पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर बसंत विहार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तलाश शुरू की.
आरोपी युवक विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी विजय को रामपुर के अजीमनगर से गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.” – प्रदीप रावत, थाना प्रभारी, बंसत विहार
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी भी गिरफ्तार:वहीं, दूसरे मामले में बीती 6 अप्रैल को एक शख्स ने पटेलनगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि एक युवक जिसका नाम बुरहान है, उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद उसने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया.
इस तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटेलनगर थाने से टीम गठित की गई. गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बुरहान पुत्र दिलदार को मुखबिर की सूचना पर रुड़की के पनियाला से गिरफ्तार किया.