उत्‍तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पाजिटिव:कोरोना के 16 नए मामले: पढ़े पूरी जानकारी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कोरोना संक्रमण फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने मंगलवार को जांच कराई थी।

तबीयत खराब होने के बाद से ही बहुगुणा ने खुद को डिफेंस कालोनी स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही संपर्क में आए लोग से एहतियात बरतने और जांच कराने का अनुरोध किया है।

इधर, बहुगुणा के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोग में बेचैनी है। बता दें कि सोमवार को हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर दून में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा व महापौर सुनील उनियाल गामा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।

तमाम लोग इसके बाद भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य सामान्य है और वह घर पर आइसोलेशन में हैं। उनके संपर्क में आए लोग को भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

यदि किसी को किसी तरह के लक्षण आते हैं तो जांच कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जनसामान्य से अपील है कि वह सतर्कता बरतें। मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन समेत अन्य गाइडलाइन का पालन जरूर करें। यदि किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो जरूर लगवा लें।

उत्‍तराखंड में हैं कोरोना के 87 सक्रिय मामले

उत्‍तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। राज्‍य में अभी 87 सक्रिय मामले हैं। देहरादून जनपद में सबसे अधिक 53 कोरोना के मामले हैं, जबकि हरिद्वार में 24 मामले सक्रिय हैं। नैनीताल में पांच एक्‍टिव केस हैं। पांच जिलों (बागेश्‍वर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर जिले) में एक-एक सक्रिय मामले हैं।

राज्‍य में कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं। इस दौरान दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। दूसरी ओर, कोरोना से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज कोरोना संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत रही।प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 87 पहुंच गई है। वहीं, दूसरी ओर रिकवरी रेट 96.12 फीसद पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *