VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
कोराना की चौथी लहर आने के बीच देश के कई हिस्सों में COVID-19 मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। इससे कमाने-खाने वाले कामकाजी वर्ग और अन्य लोगों की चिंता बढ़ी है। कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर में नए मामले दुगुनी तेजी से बढ़े हैं। देश में नए मामलों में लगातार 11 सप्ताह की गिरावट के बाद एक बार फिर से वृद्धि जारी है। अप्रैल की शुरुआत में कोरोना के सक्रिय केस 11,000 थे, जो बढ़कर आज 16,522 पर पहुंच गए हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक 12 राज्यों में फिर से कोविड महामारी वाले प्रतिबंध लगाए गए हैं। जबकि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लगातार संक्रमण बढ़ने की खबर आ रही है।
दिल्ली में वर्तमान में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। इसके बाद केरल, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और असम हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 48% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 71% और 66% की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, तमिलनाडु में 62% और राजस्थान में 57% की वृद्धि देखी गई।
आइआइटी कानपुर की टीम के अनुमान के अनुसार चार महीने तक चलने वाली कोरोना की चौथी लहर 22 जून, 2022 से शुरू हो सकती है, जो 23 अगस्त, 2022 को अपने चरम पर पहुंच सकती है और 24 अक्टूबर, 2022 को समाप्त हो सकती है। अनुमानों ने यह भी संकेत दिया था कि चौथी लहर संक्रमण के मामले में दूसरे और तीसरे की तुलना में कम नुकसानदेह होगा।
हालांकि हाल ही में देश में कोराेना वायरस के कई नए वेरिएंट सामने आए हैं। Omicron BA.2.12.1 स्ट्रेन जो अमेरिका में पांच मामलों में से एक के लिए जिम्मेदार है, हाल ही में दिल्ली में पाया गया था। विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के कम से कम आठ वेरिएंट जांच के दौरान मिले हैं। भारत में कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेवार Ba.1 वेरिएंट की तुलना में नए वेरिएंट अधिक संक्रामक हैं। फिलहाल दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति दो लोगों को संक्रमित कर रहा है।
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है और स्कूल के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। लगातार स्कूल के बच्चे संक्रमित पाए जा रहे हैं।
dehradun डालनवाला स्थित brightland school में लगभग 11 वर्षीय छात्रा की हालत अचानक ही बिगड़ने लगी। 20 अप्रैल को छात्रा में coronavirus की पुष्टि हुई।
हालांकि उसकी हालत सामान्य है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को 2 दिन के लिए बंद करा दिया था और स्कूल को सैनिटाइज कराया गया.