प्रेमनगर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,बिधौली के ग्रामीणों ने एसएसपी को शिकायतपत्र भी सौंपा था। पढ़ें क्या था पूरा मामला?

Rajender  Singh for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून: बिधौली स्थित एक यूनिवर्सिटी के छात्रों के विवाद में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने और ग्रामीणों को धमकाने के मामले में एसएसपी ने प्रेमनगर के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत को हटा दिया है। उन्हें एसआइएस शाखा पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर विकासनगर कोतवाली के एसएसआइ मनोज नैनवाल को प्रेमनगर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

21 अप्रैल की रात को बिधौली स्थित एक दुकान पर छात्रों का झगड़ा हो गया था। बीच बचाव करने के लिए पहुंचे बिधौली के ग्रामीणों के साथ भी छात्रों ने मारपीट करते हुए उन्हें धमकी दी। हंगामा होने पर रात को ग्रामीणों ने बिधौली चौकी का घेराव कर दिया था और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की।

मामला इतना बढ़ गया कि रात को सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर भी घटनास्थल पर पहुंचे और एसएसपी से थानाध्यक्ष को तुरंत हटाने की मांग की। इस मामले में बिधौली के गांव के लोगों ने एसएसपी को शिकायतपत्र भी सौंपा था।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की ओर से मामले की जांच करवाई गई। जांच के दौरान गांव के लोगों ने पुलिस के समक्ष वह वीडियो भी प्रस्तुत की, जिसमें थानाध्यक्ष मारपीट करने वाले छात्रों की कार से उतर रहे थे। सोमवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को हटा दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *