प्लेटफॉर्म नंबर एक वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर युवती द्वारा ट्रेन का इंतजार। 12 लोगों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का मामला। पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA 

ऋषिकेश वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के रामपुर की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में युवती ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बात कही। पूरी कहानी इस प्रकार है

मंगलवार सुबह 8.30 पर जीआरपी पुलिस को वीरभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को रामपुर निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि सोमवार रात को वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान 12 लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जीआरपी ऋषिकेश चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने बताया कि पुलिस युवती को सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची। यहां जैसे ही युवती का नशा उतरा उसने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसका उपचार चल रहा है।जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ वापस घर लेकर चले गए। पिता ने कहा कि उनकी बेटी पहले भी कई बार बिना बताए घर से निकल चुकी है। पिछली बार वह उनको उत्तराखंड के टनकपुर में मिली थी।

युवती कैसे पहुंची ऋषिकेश
पीड़ित युवती ने बताया वह करीब एक पहले उत्तराखंड आई थी। यहां हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उसका पर्स और मोबाइल चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि यहां से वह ब्रह्मपुरी स्थित ओशो धाम आई थी। लेकिन कुछ दिन बाद उसने आश्रम छोड़ दिया था। हालांकि युवती ने पुलिस को यह नहीं बताया कि उसने आश्रम क्यों छोड़ा? एक बहुत बड़ा सवाल है . उसके बाद युवती चार पांच दिनों से वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर रह रही थी। युवती के पिता ने बताया उनकी बेटी हर समय आध्यात्मिक शांति और पहाड़ों की ओर जाने की बात कहती है। आध्यात्मिक आश्रमों की कई दफा रहस्यमई लीला देखने को मिलती है. व्यक्ति हादसे का शिकार होने के बाद भी कई दफा नहीं बताता है. यह पिता पुत्री की या उसके परिवार की या उस आश्रम से जुड़ी घटनाओं की अनसुलझी पहेली है.

कई बार आई अस्पताल
इमरजेंसी में तैनात एक मेडिकल अफसर ने बताया रात और दिन में कई बार युवती इमरजेंसी में अस्पताल आ चुकी है। एक बार तो युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। मेडिकल अफसर ने बताया वह स्वयं पांच बार युवती का इलाज कर चुकी है।

एक प्रतिष्ठित आश्रम से जुड़े से युवती के पिता
युवती के पिता रामपुर के प्रति आश्रम में कार्य करते है। उन्होंने बताया कि वह घर से बिना बताए निकल जाती है। बताया कि पहले भी वह हरिद्वार और ऋषिकेश आ गई थी। तथा अपनी पुत्री के बारे में इस प्रकार का स्टेटमेंट देना एक रहस्य प्रतीत होता है. सवाल यह है शिकायत करने वाली लड़की  वाकई मानसिक रूप से अस्वस्थ है. तो क्यों है? या पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. लेकिन सब यह पुलिस की जांच के विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *