VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कोविड का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस (Uttarakhand Coronavirus) की चौथी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर है.डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा ने हल्द्वानी में कोविड के एक्टिव मरीजों को ट्रैक करने के लिए डीएम कैंप में नए ऑफिस का शुभारंभ किया.
डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग का काम बहुत अच्छा रहा था. आईसीयू चलाने के लिए सभी डॉक्टरों को बड़े अस्पतालों एम्स, सुशीला तिवारी, देहरादून मेडिकल कॉलेज आदि में ट्रेनिंग दी जा रही है. अगर कोरोना की चौथी लहर आती है, तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.