मेरठ NH-58 पर GRAND-5:सगाई समारोह में आतिशबाजी के दौरान दो रिसोर्ट के टेंट ने पकड़ी आग, भीषण हादसा.

Gaurav Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली देहरादून nh-58 हाईवे पर स्थित ग्रांड 5 और कोसा रिसोर्ट में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई। पहले ग्रांड 5 के टेंट में आग लगी, आग तेजी से इतनी बढ़ गई कि बगल के दूसरे रिसोर्ट कोसा तक पहुंच गई। दोनों ही रिसोर्ट में तेजी से आग की लपटें उठने लगी। आतिशबाजी के कारण लगी आग इतने तेजी से फैली कि दोनों रिसोर्ट का टेंट जलकर खाक हो गया। मौके पर 6 गाड़ी फायरब्रिगेड की पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

रिंग सेरेमनी में आतिशबाजी के कारण लगी आग
ग्रांड 5 रिसोर्ट में एक सगाई समारोह चल रहा था। समारोह में कुछ युवक गलत तरीके से आतिशबाजी कर रहे थे। मना करने पर भी युवक नहीं माने और अचानक उन्होंने पटाखे चलाए। तभी एक स्काई शॉट आया और टेंट पर गिर गया, जिससे टेंट ने आग पकड़ ली। तेजी से पूरे टेंट में आग फैल गई और धीरे-धीरे बगल वाले कोसा रिसोर्ट में भी आग जा पहुंची।

पहले लोगों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी तो पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। रिसोर्ट में आग लगने के कारण मेहमानों में अफरातफरी मच गई। वहीं हाइवे होने के कारण दोनों तरफ वाहनों को भी रोकना पड़ा। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के कारण आग बुझ चुकी है। किसी जनहानि नहीं हुई है लेकिन दोनों रिसोर्ट के टेंट जल चुके हैं।

रिसोर्ट के बगल में भाजपा एमएलसी का चुनाव कार्यालय
ग्रांड फाइव रिसोर्ट से लगे हुए रिसोर्ट में ही भाजपा के नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का चुनाव कार्यालय है। 12 अप्रैल को ही चुनाव नतीजे आए हैं जिसमें मेरठ-गाजियाबाद सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने जीत दर्ज की है। आग की लपटें देखकर एमएलसी भी मौके पर पहुंचे। धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *