सावधान:फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजने के बाद वीडियो कॉल कर युवती ने उतार दिए कपड़े,वीडियो कॉल कर लोगों को ठगा. पूरी कहानी.

Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

सावधान हो जाइए कहीं आपके एंड्राइड मोबाइल पर किसी खूबसूरत हसीना की फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाए और आप खुश हो जाए. आपकी किस्मत बहुत अच्छी है. किसी खूबसूरत हसीना ने आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है. लेकिन ठगी का खूबसूरत जाल भी हो सकता है.जिसमें आप फंस  जाएंगे. आजकल फेक आईडी बनाकर ठगी काम बहुत जोरों पर चल रहा है. ऐसे जाल में ठरकी लोग बड़े आसानी से फंस जाते हैं.

फेसबुक पर वीडियो कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसाने का सिलसिला थम नहीं रहा। आए दिन ऐसी शिकायतें आने लगी हैं। भोरे थाना क्षेत्र के बड़हरा धर्मपुरा गांव के एक अधेड़ का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती 15 हजार रुपये की मांग कर रही है। मामले को लेकर स्थानीय थाने में उक्त अधेड़ ने एक युवती और उसके मोबाइल नंबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि बड़हरा गांव निवासी संतोष मिश्रा के फेसबुक पर एक युवती की आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। करीब चार घंटे बाद लड़की ने वीडियो कॉल किया। कुछ ही देर में उसने कपड़े उतार दिए। उसी स्थिति में उनसे बात करने लगी। इसके बाद बार-बार काल कर परेशान करने लगी। तब उन्होंने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। दूसरे दिन दूसरे नंबरों से काॅॅल किया जाने लगा। उनसे 15 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। पैसे नहीं देने पर बार-बार गलत वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। मामले मे संतोष मिश्रा के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटना के व्‍यवसायी को लगाया सवा लाख का चूना 

बता दें कि दो दिन पूर्व राजधानी पटना के एक व्‍यवसायी ने भी ऐसी शिकायत दर्ज कराई थी। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। उनसे तो सवा लाख रुपये वसूल लिए गए।  इसके बाद भी मांग का सिलसिला नहीं थमा। जब व्‍यवसायी ने इससे मना किया तो साइबर सेल का अधिकारी बनकर उसके गिरोह के व्‍यक्ति ने कॉल किया। जेल भेजने की धमकी दी।  परेशान होकर व्‍यवसायी ने कंकड़बाग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

कंकड़बाग के व्‍यवसायी को भी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आया था। रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट करते ही मैसेंजर पर महिला चैट करने लगी। वीडियो कॉल का आफर दिया और मोबाइल नंबर ले लिया। व्‍यवसायी ने बताया कि इसके बाद उन्‍हें वीडियो कॉल आया। उसमें दिख रही महिला और फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट करने वाली महिला अलग-अलग थी। उसने अश्‍लील हरकत शुरू कर दी।  इसके बाद उसका असली रूप सामने आया।

रुड़की में फेसबुक आईडी से एक व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो को डिलीट करने के एवज में पांच हजार रुपये की डिमांड की गई। रकम देने से मना करने पर परिचितों को अश्लील वीडियो भेज दी गई। पुलिस ने तहरीर पर धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया गया। बाद में पांच हजार रुपये की डिमांड की गई। मना करने पर परिचितों को वीडियो भेजी थी। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फेसबुक यूजर रानू कुशवाहा निवासी नागपुर के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगरा जनपद के बिलासगंज थाना जनगदीशपुर निवासी अजीत सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह वर्ष 2021 बैच का प्रशिक्षु आरक्षी और वर्तमान में पुलिस लाइन उरई में प्रशिक्षण ले रहा है। 31 मार्च 2022 को अंकिता रानी के नाम से उसके सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उक्त आईडी से उसके फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे भेजकर ब्लेकमेल किया और फोन कर रुपयों की मांग की। न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिस पर उसने 36 हजार रुपये भेज दिए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी, डीआईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवतियां ही नहीं युवक भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर रहे ब्लैकमेल

युवक भी साेशल मीडिया फ्रेंड रिक्वेस्ट देकर लाेगाें काे अपने जाल में फांस रहे हैं। जिले में अभी तक सेक्सटाॅर्शन के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें लगभग 15 लाेगाें ने साइबर थाने में शिकायत की है, लेकिन इसके शिकार हाेने वाले लाेगाें की संख्या इससे 10 गुना अधिक हैं।

सेक्सटाॅर्शन के शिकार बड़े तबके के लाेग ही हाे रहे हैं। जिसमें युवक व अधेड़ उम्र के लाेग शामिल हैं। व्यवसायी, मेडिकल रिप्रजेंटिटव से लेकर कई सम्मानित तबके के लाेग इसके शिकार हाे चुके हैं। कई लाेग लाेकलाज के भय से पुलिस से शिकायत करने के बजाय या ताे माेबाइल नंबर बंद कर दिया है, यहा फिर उसकी जगह दूसरा नंबर ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *