देहरादून से अयोध्या जा रहा था राहुल, जनता एक्सप्रेस में लूट करने के बाद बदमाश ने चलती ट्रेन से फेका। जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

अक्सर ट्रेन में लोकल लोग जो उस एरिया के रोजाना की पैसेंजर होते हैं. गुंडागर्दी और बदमाशियां को अंजाम देते हैं. और लंबे रूट पर चलने वाले यात्रियों को परेशान करते हैं .लेकिन ट्रेन की यात्रा करते हुए यात्रियों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. ऐसी स्थिति में उन लोगों से उलझने के बजाय धीरे से जीआरपी पुलिस को सूचित कर देना चाहिए. ट्रेन की यात्रा आरामदायक होती है लेकिन गुंडागर्दी करने वाले लोगों के कारण कभी-कभी ट्रेन की यात्रा मुसीबत की यात्रा हो जाती है. लंबे रूट की यात्रा करते वक्त ट्रेन में लूटपाट करने वाले व्यक्तियों से भी सावधान रहना चाहिए यह व्यक्ति किस  रूप में आ जाएं. पता नहीं होता. जहर खुरानी गिरोह एक परिवार  की तरह चलते हैं. ऐसे लोगों से भी सतर्क रहना आवश्यक है.

ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के साथ ही अब शातिर लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। देहरादून से अयोध्या जा रही जनता एक्सप्रेस में लूटेरों ने एक युवक से 20 हजार नकदी और मोबाइल लूटा और विराेध पर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश आने पर उसने अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया।

चाकू के बल पर की लूट

अयोध्या जिले में तेल थाना के मीरमऊ गांव निवासी राहुल पुत्र तीरथ देहरादून में एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। बुधवार रात वह अयोध्या आने के लिए जनता एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए।

जिला अस्पताल में भर्ती अयोध्या के मीरमऊ निवासी राहुल ने बताया कि वह देहरादून की एक फैक्टरी में दवा के डिब्बे बनाने का काम करते हैं। वह बुधवार को घर जाने के लिए देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में सवार हुए। रात करीब सवा दो बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंची। जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर उसने कुछ खाने के बाद रुपये दिए तो पर्स में रखे रुपये कुछ बदमाशों ने देख लिए। जंक्शन से ट्रेन रवाना हुई तो वे बदमाश उसके पीछे ही कोच में चढ़ गए। ट्रेन के जंक्शन से आगे बढ़ते ही रात लगभग दो बजे वह यानी राहुल ट्रेन के गेट के पास खड़े होकर मोबाइल देख देख रहा था । उसी दौरान एक युवक आया और चाकू लगाकर बदमाशों ने उनकी पिटाई करके बैग, पर्स और मोबाइल लूट लिया। पर्स में 20 हजार रुपये की नकदी थी।जब उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो लूटने के बाद ट्रेन से नीचे फेंक दिया

जनता एक्सप्रेस से देहरादून से अपने घर अयोध्या जा रहे 18 वर्षीय राहुल को लूटने के बाद बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया। इससे उनके दोनों पैरों के पंजे कट गए। घायल अवस्था में वह रात भर रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े रहे। बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने देखा.सुबह बरेली के पास अभयपुर रेलवे के खम्बा नम्बर 1306/13 के पास लोगों ने राहुल को चोटिल हालत में देखा तो उसने एंबुलेंस 108 को फोन बुलाया। जिसके बाद एंबुलेंस ने राहुल को बेहोशी की हालत में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल के शरीर और दोनों पैर में गंभीर चोट आई हैं। दोपहर में राहुल जब होश में आया तो उसने पूरी वारदात का राजफाश किया। राहुल ने बताया कि उसका सारा सामान भी ट्रेन में छूट गया है।

बता दें कि इन दिनों ट्रेन में आए दिन वारदातें हो रही हैं। बावजूद रेलवे पुलिस और GRP ट्रेन में होने वाली लूट, चोरी, जहरखुरानी आदि घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। आए दिन जहरखुरानी के शिकार पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। इन दिनों सहलग शुरू हो गई है तो ट्रेनों में भीड़ के दौरान अपराधी बड़े आराम से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *