जो महिला कल तक दूसरे के घर काम करती थी, मात्र ₹2000 में वो आज 30 करोड़ के आलीशान घर की मालकिन बन बैठी है. आखिर कैसे ? पढ़ें पूरी खबर .

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

इंसान की किस्मत कब-कैसे पलट जाए, कहा नहीं जा सकता. एक महिला की किस्मत (Woman Got Big House in just 2000 rs) भी कुछ इसी तरह बदली और वो रातोंरात एक छोटे से घर से निकलकर आलीशान बंगले (Woman Got House Worth 30 Crore) की मालकिन बन गई. कहां वो दूसरों के बच्चों को पालने का काम करती थी और कहां वो खुद ही लोगों को नौकरी देने की स्थिति में आ गई.

ये कहानी कैथरीन कारवाडाइन (Catherine Carwadine) नाम की 59 साल की महिला की है. जो हेल्थ डिपार्टमेंट (NHS Worker Won 30 Crore House in Lottery) से रिटायर हुई थी और बतौर फोस्टर मदर यानि आया के तौर पर काम करती थी. उनके खुद के भी 5 बच्चे हैं और वे पति और बच्चों के साथ एक छोटे से घर में रहती थीं. इसी बीच उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वे रातोंरात करोड़पति बन गईं.

सुख-सुविधाओं से लैस है घर
कैथरीन कारवाडाइन (Catherine Carwadine) का ये घर Bowness-on-Windermere इलाके में मौजूद है. घर के पास एक आर्टिफिशियल लेक भी है. इसके अलावा थियेटर, गार्डन, पर्सनल सिनेमा हॉल और जिम जैसी सुविधाएं भी यहां मौजूद हैं. घर के बाहर शानदार नज़ारा दिखाई देता है. उन्हें जिस दिन इस घर के बारे में पता चला, बकौल कैथरीन पूरा परिवार खुशी के मारे जश्न मनाता रहा. घर मिलने के बाद वे इसमें रहने, किराये पर देने और बेचने का भी अधिकार पा चुकी हैं. उम्र के इस पड़ाव पर अचानक अमीर बनी कैथरीन कारवाडाइन (Catherine Carwadine) की खुशी का फिलहाल कोई ठिकाना ही नहीं हैं.

जांच-पड़ताल के बाद ये साफ हो गया कि कैथरीन ने वाकई इनाम में 30 करोड़ का आलीशान घर जीत लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *