Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए धामी सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। सड़क-पुलाें के निर्माण सहित पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं में इजाफ करने के लिए प्लान बनाकर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार ने अगले पांच साल में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, हर साल राज्य में करीब साढ़े तीन करोड़ पर्यटक आते हैं। हमारा लक्ष्य इस संख्या को दोगुना करने का है।
धामी ने कहा कि कोरोना संकट से निजात मिलने के कारण इस बार राज्य में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के चारधाम यात्रा पर आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी की रीढ़ है। बड़ी आबादी पर्यटन पर आश्रित है। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा। इस बार बड़ी संख्या में होटल और अन्य सेवाओं की बुकिंग मिल रही है।
इस बार की चारधाम यात्रा हमारे लिए चुनौती है। लेकिन ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना के तहत हम इस चुनौती का सामना करेंगे। उन्होंने पुलिस के साथ ही सभी विभागों को यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिए। कोरोना काल में चारधाम से जुड़े कारोबारियों की मुसीबतें कम करने के लिए सरकार ने उनकी हर संभव मदद की।
ऋषिकेश से डोईवाला तक एलिवेटेड रोड बनेगी
ऑल वेदर रोड के साथ ही अब दिल्ली को दून तक एलिवेटेड रोड से जोड़ा जा रहा है। महज दो घंटे में लोग दून पहुंच जाएंगे। ऋषिकेश से डोईवाला के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। चारधाम की सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। अगले एक दशक में राज्य में इतने यात्री आएंगे जितने आज तक कुल आए हैं।