Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
अमरिया थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर स्थित मुडलिया गौसू गांव के पास तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने ईंटों भरी टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए। आधार कार्ड के जरिये मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त हुई है। ट्रक चालक गिरबर भुइया मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था।
गुरुवार तड़के क्षेत्र के एक भट्ठे से ईंटें लादकर टैक्टर ट्राली उत्तराखंड राज्य के सितारगंज क्षेत्र में जा रही थी। तभी मुडलिया गौसू गांव के पास चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए मजदूरों ने ट्रैक्टर ट्राली को रोड किनारे रुकवा लिया। ट्रैक्टर चालक गांव बिसेन निवासी शाहिद ट्राली पर लेटा हुआ था। तभी अचानक सितारगंज की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए। ट्राली पर लेटा टैक्टर चालक शाहिद घायल हो गया। जबकि भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक के पास से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी शिनाख्त झारखंड राज्य के थाना विश्रामगुरी क्षेत्र के गांव सेवरा निवासी चंदन भुइया पुत्र गिरबर भुइया के रूप में हुई है। अमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए ट्रक चालक के शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक के पास मिले फोन नंबर के जरिये ट्रक मालिक को हादसे की बाबत सूचना दे दी गई है।