Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत गन्ना विभाग की समितियों के माध्यम से आम जनमानस को प्राकृतिक गन्ने का जूस उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में चार जगहों में गन्ना जूस मशीनें स्थापित की जा रही हैं।
बुधवार को गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रपुर स्थित सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय में फीता काटकर ऑर्गेनिक गन्ना जूस मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सहकारी गन्ना विकास समितियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्देश्य से जिले की समितियों में ऑर्गेनिक गन्ना जूस मशीन स्थापित की जा रही हैं। पहले चरण में चार गन्ना जूस मशीनों को रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज और हल्द्वानी समिति में स्थापित किया जाएगा। इससे गन्ना समितियों की आय में वृद्धि होगी। पिथौरागढ़ में गन्ने की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए गन्ना अनुसंधान केंद्र के माध्यम से किसानों को उत्तम प्रजातियों का बीज उपलब्ध कराया गया है। पिथौरागढ़ में ऑर्गेनिक गुड़ का भी उत्पादन किया जा रहा है। हल्द्वानी, गौलापार के प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा की पौधशाला से 27 क्विंटल जैविक गन्ना बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहां पर विधायक शिव अरोरा, पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन आदि मौजूद रहे।
कर्मचारियों के लिए 21.19 करोड़ की सहायता राशि कराई उपलब्ध
रुद्रपुर। जिले की गन्ना समितियों से सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों को उनके लंबित देयकों के भुगतान के लिए सरकार ने 21 करोड़ 19 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। इससे काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, पंतनगर व हल्द्वानी गन्ना समितियों के सेवानिवृत्त 371 और कार्यरत 157 कर्मचारियों को उनके अवशेष सेवानिवृत्त देयकों और अवशेष वेतन का भुगतान किया जाएगा।