बेटा जब दुनिया में नहीं रहा तो मां ने स्कूल के लिए दान कर दी जमीन, जब उनका बेटा गर्भ में था तो उनके पति का देहांत हो गया था.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मां शब्द वह है जो किसी भी जाति प्रजाति धर्म वर्ग से संबंध रखती है लेकिन मां का प्यार अपने बच्चों के लिए बेजोड़ बेशकीमती होता है अतुल्य होता है मां अपनी संतानों के लिए सबकुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहती है. संतान के पालन पोषण से लेकर पढ़ाई लिखाई और अपने पैरों पर खड़े होने तक मां की ममता निराली होती है. संतान अगर अचानक दुनिया से चला जाए तो भी मां उसका नाम बनाए रखने के लिए अपना सबकुछ समर्पण करने के लिए तैयार रहती है.

ऐसी ही एक कहानी बिहार के पटना जिले से आई है. जहां एक मां ने अपने बेटे की याद में स्कूल खोलने के लिए करीब 100 डिसमील जमीन दान में दे दी है. उनके बेटे का नाम गौरव आदित्य था जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. अपने बेटे के नाम पर ही मां एक स्कूल खोलना चाहती है. मां प्रतिभा द्विवेदी ने इसके लिए सरकार को जमीन दान में दे दी है. इसे लेकर प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी है.

बेटे की मौत के बाद प्रतिभा द्विवेदी की दुनिया उजड़ गई

प्रतिभा द्विवेदी की कहानी काफी पीड़ादायक है. वो बताती हैं कि उनका बेटा पढ़ने में काफी तेज था. कोच्चि यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद उसकी नौकरी भी लग गई. साल 2017 में बेटे की शादी कर दी गई थी. लेकिन शादी के महज दो महीने बाद ही बेटे की मौत हो गई जिसके बाद वो बिल्कुल टूट गई. एकदम से पूरी दुनिया उजड़ गई थी. बेटे की मौत के बाद बहू की भी चिंता सताने लगी. बाद में उन्होंने साल 2019 में बहू की किसी और लड़के से शादी करवा दी क्योंकि अकेले जीवन काटना काफी मुश्किल था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *