Weather Update:मैदानों में कड़ाके ठंड, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी जारी. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी की शुरुआत भी घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के साथ हुईजनवरी का अंतिम सप्ताह चल रहा है. लेकिन ठंड अभी कम नहीं हो रही है. पर्वतीय इलाकों में बर्फ बारी और मैदानी इलाकों में कोहरा थम नहीं रहा है. भारतीय मान्यताओं के तहत माना जाता है कि मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के बाद से ठंड धीरे धीरे कम पड़ने लगती है. लेकिन इस बार ये ग्लोबल वार्मिंग का असर है या कुछ और हाड़ कंपाने वाली ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पारे के ऊपर नीचे होने के बीच चल रही शीतलहर और घने कोहरे ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीता मंगलवार इस सीजन का सबसे सर्द यानी ठंडा दिन रहा.

दिल्ली में इस बार दिसंबर-जनवरी में महज 252 घंटों के दौरान कोहरा छाया रहा और इस दौरान दृश्यता 1000 मीटर से नीचे रही. राजधानी में 1991-92 के बाद यह पहली बार है जब इतनी अवधि के लिए कोहरा का प्रकोप रहा हो. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. दरअसल, दिसंबर-जनवरी में आम तौर पर उत्तर भारत में घने कोहरे के प्रकोप का खतरा बना रहता है.अब 26 जनवरी से 31 जनवरी यानी महीने के आखिर तक के लिए नया पूर्वानुमान जताया गया है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पांचवे दिन भी बदला रहा। मैदानों में कहीं-कहीं सुबह हल्की धूप खिली लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक उत्‍तराखंड में फिलहाल मौसम में सुधार के आसार नहीं हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज बुधवार को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में हल्की वर्षा की आशंका है। मैदानी इलाकों में सुबह कोहरा छाया रह सकता है। जिससे शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है। पिछले 110 वर्ष में इस बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। दून में अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि वर्ष 1911 में हुई 229 मिमी के बाद सर्वाधिक है। हरिद्वार और टिहरी में भी पिछले 40 वर्ष में सबसे ज्यादा बारिश इस बार हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले दिनों (Delhi-NCR Weather Forecast) में भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. आज 26 जनवरी से रात के तापमान में और गिरावट होगी. इसका सीधा मतलब ये है कि लोगों को इस महीने के आखिर तक कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *