VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
1971 की जंग के विजय दिवस (1971 Vijay Diwas) के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Dehradun) ने देहरादून में एक बड़ी सभा को संबोधित किया। देहरादून (Dehradun Congress Rally) पहुंचे राहुल ने यहां के परेड ग्राउंड में जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। वहीं राहुल ने इस सभा की शुरुआत पुरोहितों के मंत्रोच्चार से कराई। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश में दिखाई दिए.

परेड ग्राउंड में कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली देखकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता जोश और उत्साह से लबरेज दिखाई दिए, मंच पर पहुंचते ही राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों का सम्मान किया और जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड और उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अकेले गंगा स्नान किए जाने पर भी प्रहार करते हुए कहा कि देश के कुछ पूंजीपति केवल पीएम मोदी की ब्रांडिंग करते हैं, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता की जेब से जो पैसा निकलता है वह सीधे पूजीपतियों की जेब में जाता है रैली के संबोधन समाप्त होते ही राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पीठ थपथपाते हुए दिखाई दिए।