Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
कई स्थानों पर बैंक कर्मियों द्वारा की जा रही विरोध कार्रवाई में आम जनता, बैंक के ग्राहकों एवं सच्चे राष्ट्र भक्तों का समर्थन भी मिल रहा है। हड़ताल के दोनों दिन देश एवं प्रदेश भर में बैंकों के निजीकरण के प्रयासों के विरोध में धरना, प्रदर्शन, रैलियां, सभा एवं अन्य तरीकों से विरोध कार्यवाही की जाएगी।बैंक कर्मचारी और तमाम अधिकारी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और 16-17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।
Govt Bank Employees Strike: एक ओर मोदी सरकार तमाम सरकारी बैंकों का निजीकरण (Bank Privatisation) करने की योजना बना रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंकों के 9 लाख कर्मचारी सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल (All India Strike) करने का फैसला किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के 4,000 से भी अधिक शाखाओं के कर्मचारी शामिल होंगे।
बैंकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित!
अगर सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो निश्चित रूप से सरकारी बैंकों के सेवाएं प्रभावित रहेंगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि हड़ताल की वजह से चेक समाशोधन (Cheque Clearing) और कोष हस्तांतरण (Fund Transfer) जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
अगर सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो निश्चित रूप से सरकारी बैंकों के सेवाएं प्रभावित रहेंगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि हड़ताल की वजह से चेक समाशोधन (Cheque Clearing) और कोष हस्तांतरण (Fund Transfer) जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC) के महासचिव सौम्य दत्ता ने बताया कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के सामने एक बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि वह बैठक बेनतीजा रही है और यूनियनों (Bank Union) ने हड़ताल पर जाने के फैसले को कायम रखा है। यह सब सरकार की उस घोषणा के चलत हो रहा है, जो बजट 2021-22 में की गई थी कि दो सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाएगा।
दो दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश में बैंकों के ब्रांच आज 16 दिसंबर (गुरुवार) और 17 दिसंबर (शुक्रवार) को बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस तरह पूरे देश में इस सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहने वाले हैं.