Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
हरिद्वार में खनन पट्टा दिलाने के नाम पर दो करोड़ 35 लाख रुपये हड़पने वाले एक आरोपित को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य तीन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
25 जुलाई 2021 को वसीम जैदी मैसर्स इंडो पेस मल्टी इंफ्रा लिमिटेड ने तहरीर दी थी कि आरोपित संदीप चौधरी निवासी व्यू रेजीडेंसी मूल निवासी लाजपतनगर, गाजियाबाद सहित चार आरोपितों ने उन्हें पांच साल के लिए खनन पट्टा दिलाने का झांसा देकर रुपये हड़प लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित संदीप चौधरी सहित आशीष मंडल मैसर्स माइंस एंड मिनरल्स निवासी फ्रीडम पार्क गुरुग्राम हरियाणा, अमित भारद्वाज मैसर्स माइंस एंड मिनरल्स निवासी फ्रीडम पार्क गुरुग्राम हरियाणा, अमित भारद्वाज मैसर्स हरेराम इंटरप्राइजेज देहरादून और मुन्ने खान निवासी अजबपुर मस्जिद, जाकिरनगर, दक्षिणी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पटेलनगर कोतवाली के एसआइ कुंदन राम ने दस्तावेज जुटाने के बाद सोमवार रात को संदीप चौधरी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।