Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
ऋषिकेश 29 अक्टूबर को विद्युत वितरण खंड, ऋषिकेश में नये अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने कार्यभार संभालने के बाद बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दीपावली त्योहार के सीजन को देखते हुए क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या ना रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया|विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग द्वारा किए गये कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की l
बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 4 करोड से अधिक के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में विद्युत विभाग के माध्यम से किए जाएंगे व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 490 नए विद्युत पोल लगाए जाएंगे जबकि विभिन्न क्षेत्रों में 7 नए ट्रांसफर लगाए जाएंगे l जिससे लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा एवं हरिपुर कला में 33 केवी तथा 11 केवी की सभी पुरानी लाइनें बदली जाएगी जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर है l इसके अलावा गीता नगर, मालवीय नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में 11 केवी लाइन बदली जाएगी जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है l श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रतीत नगर, तहसील चौक, रेलवे रोड आदि क्षेत्रों में भी 11 केवी विद्युत लाइन को बदलने का कार्य भी किया जाएगा जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है अग्रवाल ने कहा है कि पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य शांति नगर, हनुमंतपुरम, गंगानगर आदि क्षेत्रों में भी 12 किलोमीटर लंबाई की 11 केवी के पुराने तारों को बदलकर नई तारे बिछाई जाएगी ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने नए विद्युत तारों के बदलने एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य को क्षेत्र में शीघ्र प्रारंभ करने के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक घर को विद्युत कनेक्शन से पहले ही जोड़ दिया गया है। सैकड़ों किलोमीटर में पूर्व में भी वचिंग केवल का कार्य किया है साथ ही सैकड़ों विद्युत पोल भी बदले गए है। अग्रवाल ने नए विद्युत तारों के बदलने एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य को क्षेत्र में शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद, उपखंड अधिकारी राजीव कुमार आदि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।