VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। पुलिस की ओर से वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, भानियावाला तिराहा, कारगी चौक और पोस्ट आफिस तिराहा गढ़ी कैंट में बैरियर लगाकर ट्रैफिक को कुछ समय रोका जाएगा।
गृहमंत्री शनिवार को बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। यातायात के पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर ने बताया कि कार्यक्रम में ईसी रोड से आने वाली बसों के लिए बस पार्किंग परेड ग्राउंड में होगी।
। हरिद्वार की ओर से आने वाली बसों के लिए कैलाश अस्पताल के निकट विशाल मेगामार्ट के पीछे ग्राउंड पर, चकराता व मसूरी से आने वाली बसों के लिए पुराना बस अड्डा, हरिद्वार व रुड़की से आने वाली बसों के लिए हरिद्वार बाईपास (कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साइड पार्किंग) में व्यवस्था रहेगी।
इसके अलावा गुरुनानक महिला इंटर कालेज पार्किंग और सरस्वती विद्या मंदिर पार्किंग निकट धोबीघाट में भी चौपहिया वाहनों की व्यवस्था रहेगी वहीं दोपहिया वाहन गुरुनानक दून वैली पार्किंग निकट दामिनी चौक रेसकार्स में खड़े होंगे। यातायात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीवीआइपी भ्रमण के दौरान विक्रम व सिटी बसों को कुछ समय के लिए वीआइपी रूप पर आने से रोका व डायवर्ट किया जा सकता है। वीआइपी के आने व जाने के समय संबंधित रोड जीरो जोन रहेंगे वहीं रैली में आने वाली सभी बस धर्मपुर, आराघर, रेसकार्स चौक पर सवारी उतारकर पार्किंग में जाएगी।