VS chauhan KI REPORT
उत्तराखंड के देहरादून Convent of Jesus and Mary स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट 15 साल की निहारिका सिंह अगले साल Miss Teen Asia Pacific में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। जयपुर में इसी महीने उसने Miss Teen Aisa Pacific-India का ताज निहारिका सिंह ने अपने माथे पर सजा के ये उपलब्धि अर्जित की है।
“Embellish Talent Management “की डायरेक्टर Director और पूर्व Miss Uttarakhand मिस उत्तराखंड ख्याति शर्मा ने बताया कि निहारिका ने jaipur में अपनी प्रतिभा से और अपनी खूबसूरती और बुद्धि का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाकी प्रतिस्पर्द्धियों को पीछे छोड़ ताज पर अधिकार जमा लिया।ये सौन्दर्य प्रतियोगिता जयपुर में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता संघर्ष पूर्ण थी
जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में बहुत ही मुश्किल प्रतिस्पर्धा थी .प्रतियोगिता किस कदर संघर्षपूर्ण थी,इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि पूरे देश भर की 30 बेहतरीन प्रतिभाएँ हुस्न का जादू और प्रतिभा लिए stage पर अन्य प्रतिस्पर्द्धियों को बेहद कड़ी टक्कर दे रही थीं। आखिरकार इसमें बाजी उत्तराखंड की निहारिका सिंह के हाथ रही। उसके सौन्दर्य को अगर प्रतियोगिता के निर्णायक अपलक निहारते रहे तो दूसरी तरफ उसके बुद्धिमता भरे जवाबों ने भी बांधे ही नहीं रखा, बल्कि प्रतियोगिता के जजों को हैरान भी कर दिया।
प्रतिस्पर्द्धी देश के अलग-अलग राज्यों से थे। जिन निर्णायकों ने niharika को चुना उनमें Embellish टैलंट Management के निदेशक आलोक गोस्वामी, मिस इंडिया ग्रैंड international सिमरन शर्मा, MTV splits villa से जुड़ी भूमिका और कोरियोग्राफर कपिल गौरी शामिल थे। ख्याति के मुताबिक Miss Asia Pacific प्रतियोगिता दुबई में 1 से 7 जून तक आयोजित की जाएगी।
प्रतिभा और आत्म विश्वास की कोई कमी नहीं
निहारिका उत्तराखंड में तपोवन देहरादून की रहने वाली है। उसके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में `EmbellishTalent Management’ का बहुत बड़ा हाथ था। ख्याति के अनुसार निहारिका भले ही उम्र में छोटी हैं, लेकिन उसमें प्रतिभा और आत्म विश्वास की कोई कमी नहीं है। वह भविष्य में अपनी प्रतिभा के बूते देश-विदेश में जीत का परचम लहरा सकती है।
सफलता के लिए हर संभव प्रयास
निहारिका के पिता श्री तेजपाल सिंह उत्तराखंड पुलिस विभाग में एसएसआई के पद पर तैनात हैं. और निहारिका की माता एक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्य कर रही हैं निहारिका के पिता के मुताबिक निहारिका में बचपन से ही कुछ अलग बात थी. पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग करने की इच्छा उसमें दिखाई देती थी. अपनी बेटी की इस प्रतिभा को देखकर निहारिका की सफलता के लिए निहारिका की सफलता के लिए हर संभव प्रयास किए.