उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई का हंटर.

Gaurav Agarwal KI REPORT

उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई का हंटर जारी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के कुख्यात सरगना नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति को आज पुलिस ने जब्त कर लिया।

समाजवादी सरकार में गल्ला का खासा रसूख माना जाता था लेकिन योगी सरकार में उसी गल्ला को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। अपराध से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है।

 

यह तस्वीरें मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की है। यह करोड़ों की आलीशान कोठी कुख्यात वाहन चोर नईम उर्फ गल्ला की है ।गल्ला पिछले दो दशकों से वाहन चोरी करवाकर स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा चला रहा था। दिल्ली ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में गला के खिलाफ करीब 32 मुकदमे दर्ज हुए। लेकिन इस सब के बावजूद भी गल्ला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी रहा। समाजवादी सरकार में सत्ताधारियों से गल्ला के करीबी रिश्ते रहे। जिसके चलते उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हुआ और उसकी काली आमदनी करोड़ों में पहुंच गई।

लेकिन अब योगी सरकार में पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही का हंटर चल रहा है। जिसमें अब तक कई मन्नू कबाड़ी ,इकबाल, राहुल काला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई कर ली गई है। जिसके बाद अब वाहन चोरों के सरगना गल्ला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।इससे पहले गल्ला और उसके चार बेटों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। और अब उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

पुलिस ने इस आलीशान बंगले के अलावा दो बंगले और चिन्हित किए हैं। जिनको अगले एक हफ्ते में किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों की माने तो गल्ला और उसके गुर्गे ऑन डिमांड गाड़ी चोरी करवाते थे। जिसके बाद गाड़ियों को या फिर उनके स्पेयर पार्ट्स को बेचा जाता था। मेरठ का सोतीगंज बाजार चोरी के वाहन पार्ट्स के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में ही नहीं कई राज्यों में कुख्यात था ।लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। वाहन चोरों पर कार्यवाही का दौर जारी है ।

 

पुलिस ने 2 दर्जन से भी ज्यादा वाहन चोरों को चिन्हित कर लिया है ।जिनके खिलाफ कार्रवाई का ताना-बाना बुना जा रहा है। सबसे पहले कार्रवाई की चोट उन वाहन चोरों पर है जिन्होंने इस काले कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। मेरठ पुलिस द्वारा जब किए गए इस बंगले की कीमत करीब ₹4 करोड़ आंकी जा रही है। चोरी के वाहनों के धंधे का बेताज बादशाह गल्ला का रसूख अब जमींदोज हो चुका है। जेल जाने के बाद अब संपत्ति भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है ।जिससे अपराध जगत के लोगों में खलबली मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *