VS chauhan KI REPORT
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में बदलाव की अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है।अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की मुख्य वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। जबकि 8 खिलाड़ियों की एंट्री कराई गई है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया की तैयारियों में मदद करेंगे।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की मुख्य वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है। 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की सूची में होंगे।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
बीसीसीआई ने 8 क्रिकेटर्स को दुबई में टीम बबल में शामिल किया है। ये क्रिकेटर टीम इंडिया की तैयारियों में सहायता करेंगे। इन खिलाड़ियों में अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम के नाम शामिल हैं।
धोनी होंगे मेंटर
पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह इस साल भारतीय टीम के मेंटर होंगे। एमएस धोनी एक बार फिर टीम इंडिया के T20WorldCup अभियान का हिस्सा होंगे, लेकिन वह इस बार नई भूमिका में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। धोनी ने 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016 में कप्तान के तौर पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी निभाई थी। अब वे मेंटर की भूमिका निभाएंगे।
इस प्रकार है ICC T20 विश्व कप के लिए भारत की टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
कप्तानी छोड़ेंगे कोहली
विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टी 20 की कप्तानी छोड़ देंगे। हाल ही उन्होंने ये ऐलान किया है। इसके साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि कोहली के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।