VSCHAUHAN KI REPORT
देश के करीब 8 राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अन्य राज्य अब एहतियात बरतना शुरू कर चुके हैं। जिन राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब प्रमुख है। ऐसे में इन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिला अधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र, केरल और एमपी से आने वाले यात्रियों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आशीष श्रीवास्तव देहरादून में कोविड नियमों में सख्ती के साथ-साथ टीकाकरण में भी तेजी लाने के प्रयास शुरू कर चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने जिले के चिकित्सा अधीक्षक को ये निर्देश दिए कि इन तीन राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाए। साथ ही उन्होंने सभी डिप्टी कलेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मचारियों, फल/सब्जी विक्रेताओं और अन्य श्रमिकों का टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं।
तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 से अधिक केस
आपको बता दें कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को तीसरी लहर के खतरे के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट के 40 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में तो इस वेरिएंट से एक महिला की मौत भी हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में भी इस वेरिएंट से एक महिला की मौत हो चुकी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है और सभी राज्य सरकारों को इससे निपटने के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।