ऋषिकेश से राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट
ऋषिकेश में बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ी है। शनिवार को 117 नए केस आए हैं। जबकि इससे तीन दिन पहले संक्रमण का आंकड़ा सौ से नीचे रहा। वहीं, स्वर्गाश्रम में 17 और मुनिकीरेती में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां लगातार मामले घट रहे हैं।
सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि शनिवार को अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 112 लोगों ने एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया, इसमें 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक दिन पहले शुक्रवार को 226 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था। शनिवार दोपहर रिपोर्ट आयी है, इसमें 103 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 98 लोगों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। वहीं, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 17 नए केस आए हैं। डा. राजीव कुमार ने शनिवार को 193 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे। जबकि मुनिकीरेती में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी है। डा. जगदीश जोशी ने बताया कि शनिवार को 6 लोग पॉजिटिव आए हैं। इस समय कोविड सेंटर में 124 मरीज आइसोलेट हैं।