ब्यूरो
हरिद्वार शनिवार रात गंगा नहाने के लिए जा रहे कार हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई .उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) के दो जूनियर इंजीनियर गंगा स्नान के लिए कुंभनगरी हरिद्वार आ रहे थे। लेकिन रास्ते में हुए दर्दनाक हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार रात दोनों आई-20 कार से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। देर रात करीब 12.30 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नारसन क्षेत्र के मंडावली गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा लगी।
जानकारी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि कई पलटी खाने के बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बमुश्किल शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, मनीष (31) निवासी बुढ़ाना, जिला शामली, और अशोक (27) निवासी सतनाम, बटवारा, जिला हिसार यूपीपीसीएल गाजियाबाद में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे
मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिए गए हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन रुड़की पहुंच चुके हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे के कारण की जांच कराई जाएगी।