ब्यूरो
उत्तराखंड जनपद के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित होटल में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले संज्ञान में आ चुके है। ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित होटल म 15 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
25 मार्च तक कुल 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने होटल को दो दिन के लिए सील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जोशी को निर्देशित किया है कि आस पास ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होकर संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।
हाल फिलहाल संक्रमित मरीजों को मुनिकीरेती कोविड सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है। ताज होटल और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम फिलहाल टिहरी गढ़वाल प्रशासन और ऋषिकेश प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।प्रशासन अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।