वीएस चौहान की रिपोर्ट
हरिद्वार में 1 अप्रैल से कुंभ मेला शुरू होगा, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूली न हो, परिवहन विभाग ऐसी व्यवस्था करने की तैयारियों में जुटा है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, कुंभ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूलने और क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी। उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।
परिवहन विभाग मनमर्जी करने वाले वाहन चालकों पर चाबुक चलाएगा। इसके लिए अलग-अलग मार्गों पर 5 चेक पोस्ट बनाए हैं। चेक पोस्ट पर चेकिंग के अलावा विभाग के 6 दस्ते कुंभ क्षेत्र में घूम-घूमकर कार्रवाई करेंगे। हरिद्वार जिले के एआरटीओ प्रवर्तन व कुंभ के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, एआरटीओ हरिद्वार व एआरटीओ रुड़की के अलावा कुंभ क्षेत्र में 6 स्क्वाड रहेंगे, जो लगातार चेकिंग करते हुए ओवरलोडिंग, ओवर रेटिंग में कार्रवाई करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक चेक पोस्टों पर चेकिंग के लिए विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि, हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर, देहरादून मार्ग पर रायवाला, भगतवानुर से धनौरी मार्ग पर बेडपुर, लक्सर खानपुर मार्ग पर गोवर्धनपुर, नारसन मार्ग पर लखनौता, विकासनगर से सहारनपुर जाने वाले मार्ग पर तिमली में चेक पोस्ट बनाई गई हैं।