अजय मित्तल की रिपोर्ट
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष बने दानिश कुरैशी
प्रदेश में चुनाव अब नजदीक ही है ऐसे में कांग्रेस ने अपने कुनबे को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के पदाधिकारी लगातार लोगों को कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाने में जुट गए है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर देहरादून में दानिश कुरैशी को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने महानगर अध्यक्ष दानिश कुरैशी को बधाई दी साथ ही काफी संख्या में युवाओं को कांग्रेस की सदस्य्ता भी दिलाई। इस मौक पर राजकुमार ने कहा कि लोगों का आज भाजपा से मोह भंग हो गया है और भारी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण कर रहे है। राजकुमार ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो भी कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चलायी थी उन्हें बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया वही बीजेपी ने समाज कल्याण विभाग,मलिन बस्तियों और अनुसूचित जाति से जुडी कल्याणकारी योजनाओं को चलाने का जो वायदा किया था वो भी आज सभी ठप्प पड़ी है अब आने वाले समय में ये युवा इन सभी योजनाओं को दुबारा से चलाने में कांग्रेस का सहयोग करेंगे साथ ही कांग्रेस को मजबूत करेंगे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है लेकिन आज जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उस पर वे तन मन से कार्य कर कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मुफ्ती ताहिर,याकूब सिद्दकी,सोमपाल वाल्मीकि, प्रकाश नेगी, जहांगीर खान, गुलशेर मिया, नवाज कुरेशी, बिलाल, अमान, कारी स्माइल, यूनुस शेख, वसीम अहमद, आमिर इकबाल, शोएब कुरेशी, समद खान आदि मौजूद थे l