आपने फिल्मों में बड़े-बड़े सांप देखेंगे English film Anaconda जैसी फिल्म में आपने बहुत बड़ा सांप देखा होगा. अगर वास्तव में ही इतना बड़ा सांप देखने को मिल जाए किसी के भी होश फाख्ता हो जायेंगे. पिछले दिनों देहरादून में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से एक बड़े आकार का कोबरा पकड़ा। इतने बड़े कोबरा को देख लोगों में हड़कंप मच गया। रेस्क्यू किए जाने के दौरान कोबरा ने वनकर्मियों पर भी हमला बोला, लेकिन मुस्तैद रेस्क्यू टीम के विशेषज्ञों ने कोबरा को पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया
जानकारी के अनुसार क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में बड़े आकार के खतरनाक कोबरा के निकलने से हड़कंप मच गया। कोबरा की लंबाई लगभग पांच फीट थी, लेकिन उसका वजन और आकार काफी बड़ा था। कोबरा का आकार देखकर वहां पर मौजूद लोग आश्चर्यचकित हुए वह सांप जब अपना फन फैला रहा था. सामान्य सांप से कई गुना बढ़ा बड़ा फन दिखाई दे रहा था. अकेला आदमी अगर उसको देख ले तो वैसे भी डर जाए.
आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान को दी। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने झाड़ियों में छिपे कोबरा को काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ लिया। इस सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर कहीं यह सांप पकड़ा गया.