देहरादून में यातायात नियम उल्लंघन करने पर फोटो खींचने के बाद चालान घर पहुंचेगा

vs चौहान की रिपोर्ट

आपको मालूम है कि यातायात चालान में नए नियम आ गए हैं पहले के मुकाबले आप चालान बहुत महंगा हो गया है ऐसे में देहरादून शहर में अब जरा संभलकर वाहन चलाएं। कहीं ऐसा न हो कि एक नियम तोड़ना आपको भारी पड़ जाए। आपने नियम तोड़ा और आप कैमरे में कैद हो गए तो सीधे चालान काट दिया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन की ओर से शुक्रवार से शहर में निगरानी के लिए बाइक का संचालन शुरू किया गया।

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि अर्द्धकुंभ के दौरान खरीदी गई बाइक्स को शुक्रवार से प्रवर्तन के काम में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन टीम का एक सदस्य और एक अन्य कर्मचारी ने शहर में बाइक से निगरानी शुरू कर दी है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह जहां भी यातायात के नियम टूटते हुए मिलें, उसकी तुरंत तस्वीर ले लें।

यातायात के नियमों का  कई प्रकार से होता है इसमें रेड लाइट जंप करने से लेकर वाहनों में गलत नंबर प्लेट तक शामिल है। सीट बेल्ट बिना वाहन चलाना हो या बिना हेलमेट बाइक, सभी तस्वीरों में कैद होंगे। इस तस्वीर में तारीख, लोकेशन के साथ ही टाइम भी दर्ज होगा। इन सभी तस्वीरों के आधार पर सीधे चालान काट दिए जाएंगे।

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि फिलहाल एक बाइक से इसकी शुरुआत की जा रही है। बेहतर नतीजे आने पर बाकी की दो बाइक भी इसी काम में लगा दी जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा चालान कटवाने के लिए तैयार रहें।

कोरोना वायरस के कारण लोग डाउन काफी दिन तक चला लोग डाउन हटने के बाद यानी Covid-19 की बंदिशें हटने के बाद अब आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। एक ओर जहां रोजाना करीब 150 लर्निंग लाइसेंस बनने लगे हैं तो दूसरी ओर रोजाना करीब 150 लाइसेंस रिनिवल और डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने का काम भी हो रहा है।

एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद के मुताबिक, अब टोकन का कोई सिस्टम नहीं है। जो भी पहले आ रहे हैं, उन्हें लाइसेंस बनवाने का मौका मिल रहा है। उनका मकसद है कि जितना जल्दी हो सके, बैकलॉग खत्म किया जाए। करीब आठ हजार लोग अभी भी लाइसेंस बनवाने के लिए कताबद्ध हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *