वीर चौहान की रिपोर्ट
दिल्ली में किसान आंदोलन के बड़े-बड़े नेताओं ने वादा किया था कि 26 जनवरी को किसान रैली मैं किसी तरह की कोई हिंसा नहीं होगी इसके बावजूद किसानों के बीच में कुछ उपद्रवी तत्वों ने देश को शर्मसार किया ट्रैक्टर रैलीके दौरान दिल्ली के लाल किले पर और कई इलाकों पर पुलिस के साथ किसानों ने जिस तरह की हिंसा की है 26 जनवरी के मौके पर इन किसानों ने देश को शर्मसार कर दिया.
दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुई झड़प के बाद हुई एक किसान की मौत के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।
वहीं डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों कि ट्रेक्टर रैली में यूपी उत्तराखंड कि सीमा के निवासी किसान की मौत के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिलों के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा
इस संबंध में आज मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल के एसएसपी को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।