वीएस चौहान की रिपोर्ट
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दिनों में सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे और कोरोना संकट के चलते चालू शैक्षिक सत्र में सरकारी और निजी स्कूलों में दस महीने तक बंद पड़ीं छठी से 11वीं तक कक्षाएं आठ फरवरी से प्रारंभ होंगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल ने शनिवार को प्रदेश में कक्षा छह से 12वीं तक सरकारी और निजी सभी स्कूल अब पूरी तरह खुलेंगे। शिक्षा विभाग कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूलों के लिए एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) जारी करेगा। मंत्रिमंडल ने अन्य अहम फैसले में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने सामान को प्रदेश में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसका इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार शाम उनके आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 17 बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अगले माह आठ फरवरी से कक्षा छह से 12वीं तक सभी स्कूलों में पढ़ाई सुचारू होगी। सरकारी और निजी स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं 10वीं व 12वीं की कक्षाएं बीते नवंबर माह से संचालित की जा रही हैं। अब छठी से नवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने पर मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी। कोविड-19 से सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर शिक्षा विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा। एसओपी में कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को भेजने के संबंध में अभिभावकों से सहमति लेना अनिवार्य होगा। कक्षा एक से पांचवीं यानी प्राथमिक तक स्कूल पहले की तरह बंद रहेंगे।