पैरों में झनझनाहट, लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट.

VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

पैरों में झनझनाहट, लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट
Causes of tingling in Feet : पैरों और हाथों में झुनझुनी के पीछे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं. हाथ-पैरों में झुनझुनी होने की परेशानी को हम काफी सामान्य समझते हैं। लेकिन इस तरह के लक्षण कुछ स्थितियों में गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको हाथ-पैरों में झुनझुनी की परेशानी हो रही है, तो इसे नजरअंदाज करने से बचें। दरअसल, पैरों में झुनझुनी होने के पीछे कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जिसमें डायबिटीज से लेकर किडनी डिजीज शामिल है। आइए जानते हैं हाथ-पैरों में झुनझुनी के पीछे क्या है वजह?

झनझनाहट होना एक आम समस्या है। अक्सर लोगों को यह परेशानी होती है लेकिन कुछ देर बाद पैर नॉर्मल भी हो जाता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी पैरों में झनझनाहट होती है। जी हां विटामिन-बी 12 की कमी के कारण भी यह समस्या  होती है

किडनी में खराबी का कारण

पैरों में झुनझुनी होने के पीछे की वजह किडनी में खराबी हो सकती है। दरअसल, किडनी में अगर किसी तरह की समस्या हो जाए, तो ब्लड को डिटॉक्स करने में समस्या हो सकती है, इससे आपके तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है। इससे पैरों में झुनझुनी हो सकता है।

डायबिटीज की परेशानी

पैरों में झुनझुनी की परेशानी के पीछे डायबिटीज भी हो सकता है। ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है, जो झुनझुनी का कारण बन सकता है। इसके अलावा डायबिटीज होने पर मरीजों को काफी ज्यादा प्यास भी लगने लगती है।

ऑटो इम्यून डिजीज का खतरा

हाथ-पैरों में झुनझुनी की परेशानी होने के पीछे ऑटोइम्यून डिजीज हो सकते हैं, जिसमें रुमेटीइड अर्थराइटिस, कमजोर इम्यूनिटी, ल्यूपस इत्यादि हो सकता है। अगर आपके अंगों में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की राय लें।

इंफेक्शन के कारण हो सकता है झुनझुनी

हाथ-पैरों में झुनझुनी के पीछे इन्फेक्शन की परेशानी हो सकती है। मुख्य रूप से वायरल और बैक्टीरियन इन्फेक्शन के कारण नसों को नुकसान पहुंचने लगता है, जिसकी वजह से हाथों और पैरों में चुभन और दर्द महसूस होता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की मदद लें।

नसों की परेशानी हो सकती है वजह

नसों में किसी तरह की समस्या होने पर हाथ-पैरों में झुनझुनी की परेशानी हो सकती है। दरअसल, जब नसों पर दबाव पड़ता है, तो इस वजह से हाथ-पैरों में झुनझुनी की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति को कार्पल टनल सिंड्रोम कहा जाता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *