उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा इलाके से कई परिवार पलायन करने लगे हैं. हालांकि प्रशासन ने इलाके में एंट्री-एग्जिट बैन कर दी है.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा इलाके से कई परिवार पलायन करने लगे हैं. कमोबेश 500 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. हालांकि, प्रशासन ने इलाके में एंट्री-एग्जिट बैन कर दी है. पुलिस का मानना है कि इससे ‘दंगाई’ भाग सकते हैं.

हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में बीते 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव और आगजनी के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. इसका आकलन करने के बाद नगर निगम ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी कर दिया है. नगर निगम ने आरोपी को 15 फरवरी तक भरपाई की रकम 2.45 करोड़ रुपए अदा करने को कहा है. डेडलाइन के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

हलद्वानी जिले के बनभूलपुरा में हिंसा के चार दिन बाद कई परिवारों ने जिले से बाहर सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है. लगभग 500 से अधिक परिवार शहर छोड़ चुके हैं. कई परिवारों को पैदल ही अपने सामानों के साथ सड़कों पर देखा गया. क्षेत्र में फिलहाल कर्फ्यू लगा है और इस वजह से वाहनों की आवाजाही बंद है.

बनभूलपुरा में कथित अवैध मस्जिद और मदरसे पर प्रशासन द्वारा चलाए गए विध्वंस अभियान के बाद हुई हिंसा को लेकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है और कई लोग अभी भी रडार पर हैं. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *