आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से प्रदेश भर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान,छूटे हुए 2.18 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। 

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से प्रदेश भर में शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया गया। यह विशेष अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, सरकारी अस्पतालों, राशन की दुकानों और सरकारी कार्यालयों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में 3.48 करोड़ लाभार्थी हैं। जिसके मुकाबले अभी तक 1.30 करोड़ लाभार्थियों के ही राशन कार्ड बनाए गए हैं। ऐसे में छूटे हुए 2.18 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं।

वहीं, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की पात्रता सूची में ऐसे 49.74 लाख परिवार जिनके घर में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। लाभार्थी आयुष्मान एप के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 व 180018004444 पर फोन कर कार्ड बनवा सकते हैं। मालूम हो कि इस योजना के तहत एक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *