जी-20 सम्मेलन, दिल्ली और नोएडा के लिए ट्रैफिक प्लान, 8, 9,10 सिंतबर को नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन।नई दिल्ली के बाहर लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए जा सकते हैं।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली में 7 से 10 सितंबर तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

दिल्ली में Lockdown जैसी कोई स्थिति नहीं है। सिर्फ नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा। लोग ट्रैफिक एडवाइजरिज का पालन करे। ये सारी एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से लेकर दिल्ली पुलिस के तमाम प्लेट्फार्मस पर उपलब्ध है। 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है। यहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा। जो लोग अस्पताल जाना चाहते हैं, वो जा सकते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई मनाही नहीं होगी। नई दिल्ली में दो दिन चलने वाले जी-20 में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य हस्तियों का आगमन रहेगा। दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और आवश्यक पाबंदियों एवं नियमों का पालन कराया जा रहा है.

सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा, लेकिन जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर मनाही नहीं होगी। जो लोग नई दिल्ली एरिया में रहते हैं, वो मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे। सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी। किसी तरह की कोई फ्लाइट्स पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। राजकीय अवकाश की वजह से लोग से अपील है कि वो ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करे।’

अनावश्यक रूप से नई दिल्ली एरिया में न जाए। जो लोग नई दिल्ली एरिया में रहते हैं, वो बाहर जा सकते हैं। जिस वक्त रूट्स लगते हैं, बस उस वक्त यातायात प्रतिबंधित रहेगा। नई दिल्ली इलाके में घूमने पर मनाही है।’

नई दिल्ली इलाके के बाहर जो लोग रहते हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। वो लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए कही भी जा सकते हैं। नई दिल्ली के अलावा धौलाकुआं और द्वारका इलाके में भी कुछ पाबंदियां रहेंगी, लेकिन ये रूट बंद नहीं होंगे।

G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 07 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जायेगा.

G20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सम्मेलन में भाग लेने के लिएविदेशी मेहमानों के आने से पहले नोएडा और दिल्ली बॉर्डर को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने g20 सम्मेलन के दौरान बॉर्डर के साथ साथ जिले के प्रमुख मार्गो और स्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

डीएनडी बॉर्डर
डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

कालिन्दी बॉर्डर
कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

न्यू अशोक नगर बॉर्डर
डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

चिल्ला बॉर्डर
चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डर
झुण्डपुरा/कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

यमुना एक्सप्रेस-वे
गौतमबुद्धनगर की सीमा प्रारम्भ से दिनांक 07 सितंबर को समय 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा.हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे
दिनांक 07 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को समय रात 11:59 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे
गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे.

जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें.

पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा.

परी चौक ग्रेटर नोएडा

परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचौक से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

पी-03 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा
पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-03 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

होण्डा सीएल चौक ग्रेटर नोएडा
होण्डा सीएल चौक से पुस्ता तिराहा/पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा

सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

जेवर टोल प्लाजा ग्रेटर नोएडा
यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

आमजनता को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने के लिए अपने निजी वाहन का कम से कम प्रयोग करें. मेट्रो रेल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें.

10 सितंबर को काफी गेस्ट जा चुके होंगे। ऐसे में ट्रैफिक से  कुछ राहत आम लोगों को जरूर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *