बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा कई सामाजिक मुद्दों को लेकर सभा का आयोजन.

Manoj kaushik for NEWS EXPRESS INDIA

बुलंदशहर- रविवार को नगर स्थित शिवचरण इंटर कालेज में भारतीय किसान यूनियन  इंडिया द्वारा किसानों के हित से जुड़े और सामाजिक मुद्दों को लेकर सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर एवं शिवचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र सिंह तेवतिया ने संयुक्त रूप से सरस्वती देवी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पचात सभी पदाधिकारीगण का माल्यार्पण कर स्वागत एवम अभिनंदन किया।

संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष देवद्रत धामा और राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि किसानों गांव में खुले में घूम रहे आवारा पशु बारिश से किसानों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए उचित मुआवजा सरकार से देने की मांग की गई ।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र गुर्जर ने कहा यदि किसी भी किसान भाई का कोई भी अधिकारी या बिजली विभाग या कोई भी अन्य विभाग उत्पीड़न करता है तो हमारी यूनियन हमेशा ऐसे किसान भाइयों के साथ हमेशा खड़ी है किसी भी किसान को यदि कोई समस्या है तो मानो वो हमारी यूनियन की समस्या है। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि किसान बहुत ही मेहनत से अपनी फसल का उत्पादन करता है लेकिन फिर भी किसान को अपनी मेंहनत और लागत के अनुसार फसल का लाभ नहीं मिल पाता जबकि बिचौलियों को किसान से अधिक लाभ मिल जाता है सरकार को ऐसी बिसंगती को दूर करना चाहिए। उसी क्रम संगठन का विस्तार करते हुए भारतीय किसान यूनियन इंडिया के परिवार में देवेंद्र सिंह तेवतिया को राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार, अशोक कुमार शर्मा राष्ट्रीय सचिव, एडवोकेट आलोक शर्मा को प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश , जफर सईद एवं गुलजार अंसारी को भी प्रदेश सचिव सबीना खान को दिल्ली प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष, एडवोकेट धर्मेंद्री देवी को महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, सीमा शर्मा को महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, शैलेंद्र कुनार को विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वरुण चौधरी को विधि प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शिवम गोयल को जिला सचिव, पवन कुमार को तहसील अध्यक्ष, अभिषेक शुक्ला को तहसील उपाध्यक्ष विवेक कुमार को तहसील सचिव, आदि बहुत ले पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, प्रबंध समिति के नियंत्रक अशोक शर्मा, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह, भाकियू इंडिया जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार, जिला प्रभारी आजाद भाटी, शिवम गोयल, अभिषेक, एडवोकेट मोहित कुमार, रवि यादव,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर ने संचालन एडवोकेट कुंवर आबिद अली एवं कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट आलोक शर्मा द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *