रविवार को बस 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

Naveen samwal for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया।  गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बस 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान एक यात्री लापता होने की भी खबर है। बस में कुल 33 लोग सवार थे। बस गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही थी।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के लिए जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है।

घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है।

गुजरात के रहने वाले थे श्रद्धालू

उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे के बाद दिल्ली में मौजूद सीएम ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

मौके पर मौजूद है प्रशासन

इस हादसे के बाद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद थे। डीडीएमओ पेटवाल ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए नौ एंबुलेंस को सेवा में लगाया गया । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को उच्च केंद्रों पर भेजने के लिए उन्होंने एक हेलीकॉप्टर भी तैयार रखा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *