रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर का दो दिनों से देश व दुनिया से संपर्क कटा . उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पहाड़ों पर हो रही बारिश और इससे होने वाली जान-माल की हानि का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट है. मंगलवार को मौसम ने जरूर कुछ रहम किया तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक गर्जना के साथ तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया जारी किया है. देहरादून में मंगलवार को धूप निकलने शहर में रौनक रही और लोगों ने राहत की सांस ली है. देहरादून में अगले चार दिन तेज़ बारिश का अनुमान है.

उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है. कहीं बादल फटने की घटना तो कहीं सड़क धसने की तो… कहीं मकानो के अंदर मलबा आने की खबर आम सी हो गई है. ऐसे ही ताजा मामला यमकेस्वर विधानसभा में तल्ला बनास (काण्डाखाल) गांव में 14 अगस्त को देखने को मिला. जहां पर बीते दिनों से हो रही बारिश से मकान पर दरार पड़ती जा रही है और दिन प्रतिदिन दरारों की चौड़ाई बढ़ती जा रही है. अब हालात ऐसे हैं कि मकान एक साइड से टूटने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग के पास कई बार शिकायत करने के बाद भी वह गांव तक नहीं पहुंचे.

द्वितीय केदार मदमहेश्वर में फंसे 200 लोग
रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर का दो दिनों से देश व दुनिया से संपर्क कटा हुआ है. धाम को जोड़ने के लिए मधु गंगा पर बनतोली में बना पैदल पुल बारिश की भेंट चढ़ चुका है. यहां द्वितीय केदार आने जाने-वाले तकरीबन 200 यात्री भी फंसे हुए हैं. कुछ यात्रियों का रस्सी के सहारे नदी के ऊपर से रेस्क्यू किया गया है. यात्री यहां दो दिनों से फंसे हुए हैं. अब तक मौसम ने 65 लोगों की जान ली, 41 लोगों को घायल किया वहीं 23 लापता हैं. 14 अगस्त को केदारनाथ में 1 और पौड़ी के जाखणीखाल में हुए हादसों में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

लगातार बारिश से उफान पर नदियां
उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने इसके पहसे 15 अगस्त को उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया थी. वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में बादलों का डेरा है. वहीं, नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन की घटना से सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया. इससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *