VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। आंखों के सामने लोगों घर तबाह हो रहे हैं। मेहनत की कमाई मलबे के ढेर में समा गई है।उत्तराखंड के गौरीकुंड से एक बार फिर दुखद खबर आई है। गौरीकुंड में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की जान चली गई। यहां भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले हफ्ते गौरीकुंड में हुए भूस्खलन और अब तक 23 लोगों के लापता होने के हादसे को लोग भूल भी नहीं पाए थेएक और दुर्घटना हो गई। हेलीपैड के पास गौरी गांव में नेपाली मूल का एक परिवार रहता है। यहां सुबह पांच बजे के समय भूस्खलन के कारण अचानक भारी मलबा आने से घर में सो रहे तीन बच्चे चपेट में आ गए। उनकी मां जानकी किसी तरह से इस मलबे से बच कर बाहर निकल आई।
उत्तराखंड में देहरादून ऋषिकेश के पास शिवपुरी में एक युवक की बरसाती नाले के उफान में बहने से मृत्यु हो गई।
प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होती रही और राष्ट्रीय राजमार्गों समेत सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला चलता रहा।
देहरादून के भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिससे अनेक जगहों पर जलभराव हो गया।
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में कुछ लोगों के अकबर कॉलोनी, राजा के ढाबा के पास भारी बारिश के चलते सारना नदी में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली। सेलाकुई थानाध्यक्ष टीम के साथ वहां पहुंचे तो नदी के बीच में 9 लोग फंसे हुए थे। जिनमें 4 स्त्री व पांच पुरुष थे। जबकि इनमें से एक लड़की बह गई थी।लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण लोगों को निकाल पाना मुश्किल हुआ तो जीसीबी और ट्रैक्टरों के सहारे से इन लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला .
झाझरा में एक नदी का जलस्तर बढ़ने से बने टापू पर दो व्यक्ति फंस गए। हांलांकि, उन्हें सकुशल बचा लिया गया।उन्होंने बताया कि बचाए गए व्यक्तियों की पहचान उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले इलियास खान (45) और बदायूं जिले के रहने वाले पप्पू (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश के पास शिवपुरी में बीती रात हुई काफी बारिश से उफनाए बरसाती नाले में बहकर एक युवक की मृत्यु हो गई।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के बदल गांव का रहने वाला 30 वर्षीय गौतम सिंह ब्लू हेवन नाम के ढाबे के किचन में काम कर रहा था और इसी दौरान वह नाले में आए उफान में बह गया।कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह गौतम का शव बरामद हो गया।
देहरादून में मूसलाधार बारिश के दौरान सहस्त्रधारा रोड तथा आइटी पार्क के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया तथा घरों में भी पानी घुस गया। बारिश से तमसा नदी भी उफान पर आ गयी और उसके किनारे स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में भी पानी घुस गया ।
बारिश के कारण ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग जिले में नारायणकोटि, दैवीधार बैरियर और सिसली के पास भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया है जबकि ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग टिहरी जिले के अटाली में वाशआउट होने के कारण बाधित है। इसके अलावा भी कई मार्गों पर यातायात अवरूद्ध है जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है ।
उधर भारी बारिश के चलते कोटद्वार के चूना महेड़ा गांव में कई घरों के मलबे में दबने की सूचना है। यहां एक की मौत की खबर सामने आई है।
पिथौरागढ़, नैनीताल और रुद्रपुर में भी भारी बारिश के चलते हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से मौत हो गई। इसके अलावा नैनीताल के समीप रूसी में 96 करोड़ से बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे यहां लाखों का सामान मलबे में दब गया।
पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बीआरओ के जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। वहीं नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से जान चली गई। उधर रुद्रपुर के दिनेशपुर में बीती रात बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।