मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री के रिकॉर्ड में जालसाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून में भूमि अभिलेखों में कथित जालसाजी की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के उपनिबंधक (सब रजिस्ट्रार) रामदत्त मिश्र को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर महानिरीक्षक निबंधन अहमद इकबाल ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। मिश्र को सहायक महानिरीक्षक कार्यालय में संबद्ध किया।

महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि मिश्र को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने तथा शासकीय आदेशों की स्पष्ट अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

इससे पहले, राजधानी में भूमि अभिलेखों में जालसाजी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जुलाई को देहरादून उपनिबंधक कार्यालय व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया था।

निरीक्षण के दौरान अभिलेख कक्ष में प्रवेश करने एवं अभिलेखों की नकल प्राप्त करने की प्रकिया में गंभीर लापरवाही पाई गई । इस दौरान, देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने उन्हें बताया कि विक्रय पत्रों की प्रतियों को रखे जाने से संबंधित जिल्द में कथित रूप से छेड़छाड़ कर भूमि रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा किए जाने के मामले सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री के रिकॉर्ड में जालसाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार ने पहले ही एसआईटी गठित कर दी है। सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन कार्यालय में रजिस्ट्री की फाइलों के पन्ने बदल गए। रजिस्ट्री में जमीन का जो असली मालिक है। उसकी जानकारी ही गायब करने की शिकायत मिली थी। इस पर मैंने स्वयं कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए धामी के निर्देश पर इस संबंध में एक उच्चस्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित किया गया है।मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। जमीनों के रिकॉर्ड में जालसाजी करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो अच्छे तरीके से रहने वाले लोग हैं, उनकी अपनी जमीनें या पुरानी जायदाद हैं। इस पर कोई संकट न आए और उनके मन में किसी तरह का संदेह न हो। वो निश्चिंत होकर यहां रहें। इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है।

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए NEWS  EXPRESS INDIA जिम्मेदार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *