VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
भारी बारिश से दून में प्रभावित हुआ ट्रेनों का संचालन छह दिन बाद सामान्य हो गया। रविवार को देहरादून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनें दौड़ीं तो एक बार फिर स्टेशन पर रौनक देखने को मिली। इसके चलते ऑटो-टैक्सी ऑपरेटरों के साथ-साथ वेंडरों और कुलियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सोमवार से जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू किया जाएगा।
शनिवार की देर रात मुरादाबाद मंडल में लक्सर-हरिद्वार रेलखंड को ट्रेनों के संचालन के लिए दुरुस्त किया तो रविवार सुबह से ही देश के अन्य शहरों के लिए दून से ट्रेनें रवाना हुईं। जबकि, दूसरे शहरों से चलने वाली कुछ ट्रेनें भी सीधे दून पहुंचीं। सोमवार को देहरादून एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, बनारस एक्सप्रेस, दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, उपासना और हावड़ा एक्सप्रेस दून से रवाना की गईं। इससे दिनभर स्टेशन पर यात्रियों की चहल पहल रही। ऑटो, टैक्सी चालक, वेंडरों और कुलियों की खूब कमाई हुई।
स्टेशन के वेंडर अरविंद कुमार ने बताया, बीते छह दिन से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से कामकाज पूरी तरह से ठप था। ऐसा ही हाल टैक्सी चालकों और कुलियों का भी था। टैक्सी चालक रमेश बिंजोला ने कहा, स्टेशन पर आने वाले यात्रियों पर ही हमारा काम निर्भर करता है। छह दिन में एक भी सवारी नहीं मिली, लेकिन रविवार को अच्छा काम हुआ है।
दून से ट्रेनों का संचालन रविवार को पहली की तरह सामान्य रूप से शुरू हो गया। देर शाम को दूसरे शहरों का ट्रैक भी ठीक होने के बाद मसूरी एक्सप्रेस को भी दून से रवाना किया गया। जबकि, सोमवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस भी दून से रवाना की जाएगी। बुकिंग की बात करें तो सभी ट्रेनों में 80 से 90 फीसदी सीटें बुक रहीं। दूसरे शहरों से भी ट्रेनें दून पहुंच रही हैं